बेअदबी मामले में अदालत ने तीन दोषियों को भेजा 16 नवम्बर तक जेल

बाघा पुराना (मोगा), 2 नवम्बर (बलराज सिंगला) : पंजाब में हुए बेअदबी कांड को लेकर स्पैशल जांच टीम एस.आई.टी. का गठन सरकार ने किया था, जिसकी कमांड डी.आई.जी. लुधियाना रणबीर सिंह खट्ड़ा द्वारा चलाई जा रही है। इस टीम की तरफ से गांव मलके में नवंबर 2015 दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंगों की हुई बेअदबी कांड के मामले को लेकर एस.आई.टी. की जांच कर रही टीम द्वारा मोगा ज़िले के गांव मलके के निवासी अमरदीप सिंह और मिट्ठू सिंह के अलावा बाघा पुराना निवासी प्रिथी सिंह को भी इस मामले में शामिल करके बाघा पुराना की अदालत में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया हुआ था। इन तीन व्यक्तियों का पुलिस रिमांड ख़त्म होने पर आज एस.आई.टी. की टीम के इंस्पैक्टर दलबीर सिंह ने भारी सुरक्षा प्रबंधों नीचे आज स्थानीय माननीय जज पुशपिन्दर सिंह की अदालत में पेश किया जिनको माननीय जज की तरफ से 16 नवंबर तक जुडिशियल हिरासत में भेजा गया है। उक्त तीनों ही व्यक्ति जो आज माननीय अदालत में पेश किए गए यह तीनों ही डेरा प्रेमी बताए जा रहे हैं इन को पेश करने आई.एस.आई.टी. टीम के इंस्पैक्टर दलबीर सिंह और अन्य अधिकारियों ने जहां इन की पेशी को बिल्कुल गुप्त रखा परन्तु भिनक पड़ने पर पहुंचे हुए पत्रकारों को अधिकारियों की तरफ से कुछ भी बताने से साफ़ इन्कार करते हुए अपनी मजबूरी भी जाहिर की। इस मौके सुरक्षा के तौर पर इंस्पैक्टर जसवंत सिंह थाना प्रमुख, सब इंस्पैक्टर मंगल सिंह बाघा पुराना, ए.एस.आई. जसपाल सिंह के अलावा पुलिस कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।