राज्य में 1500 करोड़ के 40 प्रोजैक्ट फूड प्रोसैसिंग क्षेत्र में लगाए : हरसिमरत कौर

जालन्धर, 2 नवम्बर (मेजर सिंह): केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब में उनके मंत्रालय द्वारा 1500 करोड़ रुपए की लागत से 40 प्रोजैक्ट लगाए गए हैं। इन प्रोजैक्टों द्वारा 30 हज़ार व्यक्तियों को सीधा रोज़गार मिला है जबकि एक लाख से अधिक किसानों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में लाभ मिल रहा है। सीमांत, छोटे व मध्यवर्गीय व्यापार को प्रफुल्लित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आरंभ कार्यक्रम तहत यहां यूको बैंक की पहलकदमी से करवाए समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में लगाए गए प्रोजैक्टों में तीन मैगा फूड पार्क, 7 खाद्य जांच प्रयोगशालाएं व कई बैकवर्ड तथा फारवर्ड लिंकेज़ शामिल हैं। बीबी बादल ने कहा कि एम.एस.एम.ईज़ को और उत्साहित किए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अकाली-भाजपा सरकार समय पंजाब पहले नंबर पर होता था परन्तु कांग्रेस सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण यह राज्य अब खिसक कर 20वें नंबर पर पहुंच गया। जी.एस.टी. बारे बातचीत करते हुए बीबी बादल ने कहा कि जी.एस.टी. की बातें तो कई वर्षों से हो रही थीं, परन्तु यह एन.डी.ए. सरकार व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की राजनीतिक इच्छा शक्ति के कारण ही लागू हो पाया है। छोटे व मध्यवर्गीय संस्थानों तक पहुंच बढ़ाने के लिए देश भर में 100 ज़िलों में यह कार्यक्रम करवाए जाने हैं। पंजाब के इस कार्यक्रम तहत 4 ज़िले लुधियाना, बरनाला, जालन्धर व कपूरथला चुने गए हैं। समारोह के बाहर बातचीत करते हुए बीबी बादल ने दिल्ली दंगों के दोषियों को सज़ाएं दिलाने के लिए दिल्ली व पंजाब में अकाली दल द्वारा दिए जा रहे धरनों बारे जब पूछा गया कि क्या मोदी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने कहा कि हम सरकार पर दबाव डालने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वाजपेयी व मोदी सरकार द्वारा बिठाए कमिशनों व विशेष जांच टीमों ने दोषियों को कटहरे में खड़े करने के लिए सबूत सामने लाए हैं।  इससे पहले तो कांग्रेस सरकार सबूत मिटाने पर ही लगी रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ऐतिहासिक तथ्यों से भी छेड़छाड़ कर रही है तथा इतिहास की किताबों में गलत तथ्य पेश किए जा रहे हैं। पंजाब के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा महिला अधिकारी को अश्लील मैसेज भेजे जाने के मसले बारे बीबी बादल ने कहा कि मंत्री कह रहा है कि गलती से मैसेज गया। आम तौर पर यदि गलत मैसेज चला जाए तो हर कोई साथ ही अफसोस का मैसेज भी डालता है परन्तु मंत्री ने नहीं डाला। समारोह में यूको बैंक के अधिकारियों के अतिरिक्त विधायक स. गुरप्रताप सिंह वडाला व पवन टीनू, सीनियर आई.ए.एस. अंजली भावड़ा, एच.एम.वी. कालेज की प्रिंसीपल डा. अजय सरीन के अतिरिक्त उद्योगपति गुरशरन सिंह, भाजपा नेता अमित दीवान अरोड़ा, यूथ अकाली नेता सुखविन्द्र सिंह राजपाल आदि भी उपस्थित थे।