राज्य में पशुओं को मुंह खुर बीमारी से बचाने हेतु 72 लाख पशुआें का टीकाकरण किया जायेगा : सिद्धू 

एस.ए.एस. नगर, 2 नवम्बर (ललिता जामवाल) : पंजाब में पशुधन का सूबे की आर्थिकता में बहुत बड़ा योगदान है और राज्य में पशूओं को न-मुराद बीमारी मुंहखुर से बचाने के लिए 72 लाख पशूओं का टीकाकरण किया जायेगा, जिसके लिए पशु पालन विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है। टीकाकरण का काम 30 नवंबर तक मुकम्मल कर लिया जायेगा। यह बात पशु पालन और डेयरी विकास मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू ने एसएएस नगर हल्के के गांव गिद्दड़पुर स्थित सिविल पशु डिस्पेंसरी से पशुओं को मुंह खुर की बीमारी से बचाने के लिए राज्य स्तरीय टीकाकरण मुहिम का आगाज़ करने मौके करवाए गए समागम को संबोधित करते हुए कही। सिद्धू ने कहा कि यह बीमारी पशूओं के लिए बेहद खतरनाक है जो एक बीमार पशु से दूसरे पशु तक बहुत तेज़ी के साथ फैलती है। इस लिए पशुओं को मुंहखुर की बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने पशु पालकों से अपील की कि वे इस बीमारी के बचाव के लिए अपने-अपने पशुआें के टीकाकरण को यकीनी बनाएं। उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग द्वारा गठित टीमें घर-घर जाकर पशुआें के ये टीके बिल्कुल मुफ्त लगाएंगी। उन्होंने पशु अस्पताल के बुनियादी ढांचे के लिए 2 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान भी किया। सिद्धू ने इस मौके गांव के 85 सालों निवासी डा. जसपाल सिंह, जिसने बुजुर्गों की विभिन्न खेल में एशिया स्तर पर मैडल हासिल किये हैं, को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया।