अमरीका में कंपनियों के लिए विदेशियों की भर्ती के नियम हुए और सख्त

वॉशिंगटन, 2 नवम्बर (भाषा) : अमरीकी सरकार ने एच-1बी वीजा आवेदन के नियम और सख्त कर दिए हैं जिसके तहत अमरीकी नियोक्ताओं को यह जानकारी देनी होगी कि उनके यहां कितने विदेशी काम कर रहे हैं। इससे एच-1बी आवेदन की प्रक्रिया सख्त हो जायेगी। एच-1बी वीज़ा अस्थायी नौकरी के लिए होता है। इसके तहत अमरीकी कंपनियां तकनीकी विशेषज्ञता रखने वाले विदेशियों को नियुक्त करती है। यह वीज़ा भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच खासा लोकप्रिय है। श्रम विभाग द्वारा मांगी गई नई जानकारियां इसलिये भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि एच-1बी वीजा के तहत विदेशी कर्मचारी को रखने से पहले कंपनी को श्रम विभाग से मंजूरी लेने की ज़रूरत होगी। विभाग यह सत्यापित करेगा कि इस खास पद के लिए स्थानीय स्तर पर कोई उपयुक्त व्यक्ति नहीं मिल रहा है और इसलिये कंपनी एच-1बी वीज़ा श्रेणी के तहत विदेशी कर्मचारी को नियुक्त कर सकती है।