10 लाख मूल्य की तेंदुए की खाल बरामद  

ठाणे (महाराष्ट्र), 3 नवम्बर (भाषा) : महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब दस लाख रूपये मूल्य की तेंदुए की खाल बरामद की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात मुंबई- अहमदाबाद राजमार्ग पर पुलिस ने यह बरामदगी की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस के एक गश्ती दल को खुफिया सूचना मिली की कुछ लोग तेंदुआ की खाल लेकर राजमार्ग पर स्थित एक होटल में आ रहे हैं। पुलिस की टीम ने होटल पर नजर रखा। दोनों मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे तो पुलिस ने उनकी तलाशी ली और छुपा हुआ सामान बरामद किया गया।’  पुलिस ने बताया कि पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और तेंदुए की खाल तथा उनका वाहन जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गंजम देसाई (45) और अर्जुन तायडे (47) के रूप में की गयी है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्हें यह खाल कहां से मिली और वे इसे कहां बेचना चाह रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें छह नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है ।