पटियाला, मुक्तसर, फरीदकोट, अमृतसर व बठिंडा जेलों में बनेंगी अदालतें : जेल मंत्री

खन्ना, 3 नवम्बर (हरजिंदर सिंह लाल) : रंधावा पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज यहां दावा किया कि जेलों में जैमर लगवाने की मंजूरी केन्द्र सरकार से मिल गई है। यह काम अगले 8 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की पांच जेलों में अदालतें बनाई जा रही हैं, ताकि खतरनाक कैदियों के केस सुनवाई के लिए उन्हें जेल से बाहर न ले जाना पड़े। क्योंकि इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं कि खतरनाक अपराधियों को उनके साथी छुड़वाने की कोशिश करते हैं। रंधावा ने बताया कि ये अदालतें पटियाला, बठिंडा, मुक्तसर, और अमृतसर जेलों मे बनाई जाएंगी। इस मौके पर उनके साथ विधायक लखवीर लक्खा भी हाज़िर थे। जेल मंत्री रंधावा ने कहा कि जेल विभाग के पास पैसे की कमी के कारण कुछ कार्य रूके हुए हैं, परन्तु मुख्यमंत्री द्वारा 4 करोड़ रूपए जारी किए जाने के साथ पटियाला एवं अन्य जेलों की सुरक्षा बढ़ाने के कार्य शुरू किए जा रहे हैं। रंधावा ने कहा कि गोइंदवाल साहिब जेल के लिए पैसे पिछली पंजाब सरकार द्वारा अन्य कामों के लिए प्रयोग कर लिए गए थे। अब पुडा को कहा गया है कि वह पैसे दे ताकि 7 हजार कैदी रखने की क्षमता वाली गोइंदवाल साहिब जेल जल्दी तैयार की जा सके। उन्होेंने कहा पंजाब में कुल 22 हजार कैदी हैं। यह जेल बनने के बाद जगह की कमी नहीं रहेगी। इस मौके पर रणबीर सिंह खटड़ा और खन्ना के एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि लुधियाना जेल से फरार हुए दो कैदियों की गिरफ्तारी कर ली गई है ओर उनसे बड़ी वारदातें करने की तैयारी बारे और सामान भी पकड़ा गया है। इससे लगता है कि वे किसी बैंक या एटीएम को लूटने की तैयारी कर रहे थे। इन गिरफ्तारियों में डीएसपी खन्ना जगविंदर सिंह चीमा, डीएसपी सुखनाज सिंह, इंसपैक्टर बलजिंदर सिंह, इसंपैक्टर अवतार सिंह, सहायक थानेदार राओ वीरेन्द्र सिंह आदि पुलिस अधिकारियों का योगदान प्रशंसनीय था। पकड़े गए जसवीर सिंह वासी रतनपालों थाना अमलोह और उसके भाई हरविंदर सिंह जो 13 मई की रात को लुधियाना जेल से भाग गए थे। इन कथित दोषियों  ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भी वारदातें की थीं। यह दोनों हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ के पास से फरार होने में सफल रहे थे। इन्होंने ही 23 फरवरी की मध्य रात्रि को आंध्रा बैंक रसूलड़ा में बैंक में सेंध लगा कर बैंक के लाकरों को तोड़ कर सोने के गहने और एक सरकारी राइफल चोरी कर ली थी। कथित दोषियों के पास से हरियाणा पुलिस के एएसआई की वर्दी, कमांडों की वर्दी, ड्रिल मशीन, जाली आधार कार्ड, कई एएसआई के पुलिस रैंक के कार्ड, एक सिंलेंडर, गैस कटर, चोरी के 11 मोबाईल और कई ओर हथियार भी बरामद हुए।