एक्साइज विभाग द्वारा 17 हज़ार लीटर लाहन नष्ट

जगराओं, 3 नवम्बर (नि.प.प.): शराब की बढ़ रही तस्करी को रोकने के लिए एक्साईज विभाग मोहरी भूमिका निभा रहा है। गत दो दिनों में हज़ारों लीटर लाहण नष्ट करने के बाद आज भी उस मुहिम को जारी रखते एक्साईज इंस: राहुल बांसल के नेतृत्व में इस टीम द्वारा बेट क्षेत्र वलीपुर सहित दरिया के साथ लगते चार-पांच ग्रामों से 17 हज़ार लीटर लाहण बरामद करके नष्ट किया गया। इस संबंधी जानकारी देते एक्साईज विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह समय दरिया के साथ लगते और पार के क्षेत्र में किश्ती पर स्वार होकर एक्साईज विभाग की टीम द्वारा 31 डिग्गियां बरामद की गई, जिनमें करीब 17 हज़ार लीटर लाहण था, जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार ने बताया कि शराब के तस्करों द्वारा तैयार की जाती इस शराब में खतरनाक कैमीकल होते हैं, जिस से मनुष्यी शरीर का काफी नुकसान होता है। उन्होने बताया कि इस लाहण की करीब डेढ लाख रु. के करीब है।