चार धाम में भारी बर्फबारी, मोदी 7 को पहुंचेंगे केदारनाथ 

रूद्रप्रयाग/गोपेश्वर, 3 नवम्बर (कमल शर्मा, जयप्रकाश बहुगुणा): मौसम के करवट बदलते ही उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा से मौसम सर्द हो गया। वहीं उत्तराखंड के चारधामों में बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में गत देर रात्रि से लगातार बर्फबारी हो रही है। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी जारी है। केदारनाथ में सुबह से ही मौसम में धुंध रही और लगातार बर्फबारी जारी है। बदरीनाथ धाम से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यकार्याधिकारी बी डी सिंह ने बताया कि बदरीनाथ धाम में भी बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक से डेढ़ फीट तक बर्फ जम गई और तापमान माइनेस में पहुंच गया है। मुख्यकार्याधिकारी ने जानकारी दी कि केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 7 नवम्बर को प्रस्तावित यात्रा की मंदिर समिति के स्तर पर भी तैयारियां जारी हैं। कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंदिर समिति लगातार प्रशासन के संपर्क में है।