गन्ना पिराई सीज़न 15 नवम्बर से शुरू होने की संभावना

चंडीगढ़, 4 नवम्बर (वार्ता) : पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा है कि राज्य की सभी चीनी मिलों में गन्ना पिराई का काम 15 नवंबर तक शुरू होने की संभावना है। उन्होंने आज यहां कहा कि शुगरफैड की ओर से सभी मिलों को हिदायतें जारी की जाएंगी कि तय समय के दौरान सभी चीनी मिलें अपना प्रबंध करके काम शुरू करें जिससे गन्ना किसानों को कोई परेशानी न हो। रंधावा ने बताया कि पिछली सरकार के दस सालों में गन्ना पिराई का काम कई बार दिसम्बर के मध्य शुरू होता था जिसे अब एक महीना पहले शुरू कराया जा रहा है। विपक्षी दलों का किसान हितों से कोई सरोकार नहीं। वो तो बस सियासी रोटी सेंकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि विरोध करने वाले किसानों के सच्चे हितैषी होते तो पिछले सालों में पिराई का काम इतना देरी से न कराते। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की किसान पहली प्राथमिकता है और कर्ज माफी की शुरुआत करके किसानों को बड़ी राहत दी है।