आस्ट्रेलिया में भारतीय टैक्सी ड्राइवर को 6 वर्ष की जेल

मैलबोर्न, 5 नवम्बर (सरताज सिंह धौल): भारतीय टैक्सी ड्राइवर को अदालत द्वारा ड्राइविंग करते समय मिनी बस में कार मार कर नौ व्यक्तियों को घायल करने व तीन महिलाओं की मौत के आरोप में छ: जेल की सज़ा सुनाई है। जतिन्द्र पनेसर (39 वर्ष) पिछले वर्ष 2017 में सैपटरन में टैक्सी चला रहा था तो उसकी अचानक आंख लग गई तथा उसकी कार दूसरी ओर से आती मिनी बस से जा टकराई जिसमें 12 बुज़ुर्ग यात्री सफर कर रहे थे। अदालती कार्रवाई में बताया गया कि पनेसर ने किसी किस्म का कोई नशा नहीं था किया तथा वह चरित्र का भी बढ़िया इन्सान है परन्तु यह हादसा केवल उसकी थकावट के कारण हुआ है। जज ने कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि सोये पड़े होने के कारण यह सब हुआ है परन्तु इससे किसी की जान गई है। इस अवसर पर पीड़ितों के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि वे पनेसर पर गुस्से नहीं हैं। उसने कुछ भी जानबूझ कर नहीं किया, यह केवल हादसा था। इस केस की दो सप्ताह सैप्टर्न अदालत में सुनवाई चलती रही थी जिसमें ड्राइवर को तजुर्बेकार बताया था परन्तु यह लापरवाही या थकावट ही माना जा सकता है। उसकी रिहाई तीन वर्ष छ: माह बाद हो सकेगी।