सेंसेक्स में 61 अंकों की गिरावट

मुंबई, 5 नवम्बर (एजैंसी) : देश के शेयर बाज़ारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60.73 अंकों की गिरावट के साथ 34,950.92 पर और निफ्टी 24.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,528.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 106.97 अंकों की तेजी के साथ 35,118.62 पर खुला और 60.73 अंकों या 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 34,950.92 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,123.41 के ऊपरी और 34,811.60 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 69.50 अंकों की गिरावट के साथ 14,819.23 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 41.08 अंकों की गिरावट के साथ 14,423.60 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.75 अंकों की तेजी के साथ 10,558.75 पर खुला और 24.80 अंकों या 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 10,528.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,558.80 के ऊपरी और 10,477.00 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से छह सैक्टरों में तेज़ी रही। रियल्टी (1.55 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.47 फीसदी), धातु (0.15 फीसदी), ऊर्जा (0.12 फीसदी) और बैंकिंग (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेज़ी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -बिजली (1.59 फीसदी), तेल और गैस (1.42 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.04 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.64 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.51 फीसदी)।