गैंगस्टर अमनप्रीत सिंह रिंका साथी सहित काबू

अमृतसर, 5 नवम्बर (गगनदीप शर्मा) : जिला पुलिस द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अमनप्रीत सिंह रिंका को उसके साथी सहित गिरफ्तार करके दो पिस्टल और एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल बरामद करने की सफलता हासिल की गई है। पुलिस कमिश्नर श्री एस.एस श्रीवास्तवा ने इस बात का खुलासा पुलिस लाइन में एक प्रैस सम्मेलन दौरान करते हुए बताया कि अमृतसर के बहुचर्चित गुरदीप हत्याकांड और गुरू बाजार में सुनार की दुकानों में लूट की वारदातों को ट्रैस करने के लिए डी.सी.पी (जांच) जगमोहन सिंह की देखरेख में स्पैशल टीम गठित की गई थी। दौरान-ए-जांच यह बात सामने आई कि इन वारदातों का मुख्य सरगना अमनप्रीत सिंह उर्फ रिंका तथा रजत मल्होत्रा उर्फ करण मस्ती है। स्पैशल टीम लगातार उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही थी। उनके टिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक इन मामलों में 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बीते दिन इंस्पै. वविंदर कुमार, इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ को सूचना मिली कि रिंका अपने साथी के साथ तरनतारन में घूम रहा है। उनके पास हथियार है और वह रात को अमृतसर शहर लौट रहा है। सूचना के आधार पर हरजीत सिंह धालीवाल, एडीसीपी और पलविंदर सिंह एसीपी की निगरानी में अलग-अलग पार्टियां बनाकर तरनतारन से अमृतसर को आने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई। इंस्पै. वविंदर कुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ पुली गंदा नाला पर मौजूद थे। देर रात करीब 2.00 बजे गाँव थांदे की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की दाईं टांग पर लगी। इतने में दूसरे ने हाथ खड़े करके सरंडर कर दिया।  पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनमें से एक ने अपना नाम अमनप्रीत सिंह उर्फ रिंका तथा और दूसरे ने रोहित शर्मा उर्फ गोरा बताया और दोनों फतेह सिंह कलोनी, थाना गेट हकीमां के रहने वाले हैं। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर सहित 3 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल 315 बोर सहित 4 जिंदा कारतूस तथा एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तवा ने बताया कि कथित आरोपियों से पूछताछ जारी है। कुख्यात गैंगस्टर करण मस्ती का यू.पी में इन्काउंटर होने के बारे पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि करण मस्ती की डेड बॉडी मिली है। हालातों को देखकर तो यही लगता है जैसे उसकी हत्या की गई हो। बाकी यू.पी पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है और अमृतसर पुलिस भी उनके साथ लगातार तालमेल बनाए हुए है।