ताइक्वांडो विश्व कप में भारत के लक्ष्य ने जीता कांस्य पदक 

जीरकपुर, 06 नवंबर - (हैपी पंडवाला) - एसडी कालेज चंडीगढ़ के छात्र लक्ष्य राणा ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए 10वें टांग इल मो डो वर्ल्ड कप के दौरान भारत की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक जीतकर देश और इलाके का नाम रोशन किया है। हलका डेराबसी के गांव मुबारकपुर निवासी लक्ष्य ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से 87 किलोभार वर्ग में उसने तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। लक्ष्य के पिता मानविन्दर सिंह टोनी राणा ने बताया कि लक्ष्य का शुरू से ही इस ओर रुझान रहा है। उनकी ओर से अपने लड़के के शौंक को पूरा करने के लिए उसको लगातार कोचिंग दिलाई जा रही है। इससे पहले भी उसने कई स्थानों पर हुए मुकाबलों में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ल्ड कप में 20 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनमें कोरिया, अमेरिका,भारत, थाईलैंड, फिलीपींस, कीनिया, नेपाल, कम्बोडिया, म्यांमार, यूके,ब्राजील, जापान, ईरान, मलेशिया, जर्मनी, बांग्लादेश, इथोपिया, इंडोनेशिया और वियतनाम के नाम शामिल हैं। लक्ष्य के इस शानदार खेल प्रदर्शन के चलते उसको इलाके में कई स्थानों पर सम्मानित भी किया गया।