रमसा अध्यापकों का डाटा लेने पहुंचे बैंस को नहीं मिले सचिव 


एस. ए. एस. नगर, 6 नवम्बर (तरविंद्र सिंह बैनीपाल) : लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व लुधियाना से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस आज सचिव स्कूल शिक्षा से 8886 एसएसए/रमसा अध्यापकों को रैगूलर करने के नाम पर 42,500 से वेतन कम करके 15,300 रुपए प्रति माह वेतन करने की सहमति देने वाले 94 प्रतिशत अध्यापकों का डाटा लेने के लिए 16 अक्तूबर को दी अपनी याचिका के आधार पर दोबारा डाटा लेने के लिए आज बाद दोपहर 4.10 बजे के करीब उनके कार्यलय स्थानीय फेज़ 8 स्थित विद्या भवन में पहुंचे। इस मौके विधायक बैंस जब विद्या भवन की 5वीं मंज़िल पर स्थित उनके कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय को ताला लगा हुआ था। विधायक बैंस ने उनको नीचले अधिकारियों से मिलाने के लिए कहा, जिस पर डीपीआई (अ. स.) इंद्रजीत सिंह विधायक बैंस को मिलने के लिए पहुंचे व बताया कि सचिव स्कूल शिक्षा मंत्री से कोई जरूरी बैठक थी, जिस कारण बाद दोपहर 3 बजे के करीब वह बैठक के लिए विद्या भवन से चले गए है। विधायक बैंस ने डीपीआई (अ. स.) को बताया कि वह सचिव स्कूल शिक्षा को मिलने के लिए 9 नवम्बर को दोबारा फिर आएगें। इस संबंधी सचिव स्कूल शिक्षा को अवगत करवा दिया जाए। इस मौके विधायक बैंस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह आज सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यों सबंधी बोले जा रहे झूठ को सामने लाने के लिए सारा रिकार्ड तत्थों समेत तैयार करके लाए है। वह अब 9 नवम्बर को दोबारा सचिव स्कूल शिक्षा को मिलने आएगें एवं सारे तत्थ सामने रखेगें। इस मौके उनके कई समर्थक उपस्थित थे।