नोटबंदी की दूसरी बरसी आज, देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस  

नई दिल्ली, 08 नवंबर - आज (8 नवंबर) नोटबंदी को दो साल पूरे हो गए हैं। नोटबंदी की दूसरी बरसी पर कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को बर्बाद और तहस-नहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दो साल पहले नोटबंदी के तुगलकी फरमान से देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह करने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। बता दें कि 8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी।