चीन ने नये हथियारों का किया प्रदर्शन  

बीजिंग, 8 नवम्बर (भाषा) : चीन ने झुहाई शहर में इस हफ्ते नए खुफिया रडार, जहाज रोधी मिसाइल और मानवरहित मिसाइल नौका सहित अपने कई नये हथियारों का प्रदर्शन किया है। दरअसल, चीन विवादित दक्षिण चीन सागर में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। वह संपूर्ण दक्षिण चीन सागर पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है। हांगकांग के साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने बृहस्पतिर को खबर दी कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में सेवारत 609 खुफिया रडार और सीएम 401 जहाज रोधी मिसाइल को पहली बार एयर शो में प्रदर्शित किया गया है।