सौरभ चौधरी का गोल्डन डबल

नई दिल्ली, 8 नवम्बर (वार्ता) : युवा ओलंपिक और एशियाई खेलों के चैंपियन भारत के सौरभ चौधरी ने कुवैत सिटी में चल रही एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरूष स्पर्धा में गुरुवार को गोल्डन डबल पूरा कर लिया। युवा पिस्टल निशानेबाज़ सौरभ ने इस स्पर्धा में टीम स्वर्ण और व्यक्तिगत स्वर्ण पर कब्जा किया। उन्होंने हमवतन अर्जुन सिंह चीमा और अनमोल जैन के साथ कुल 1731 अंक जुटाकर टीम स्वर्ण जीता। सौरभ ने व्यक्तिगत फाइनल में 239.8 का स्कोर कर अर्जुन को दूसरे स्थान पर छोड़ा और स्वर्ण जीतने के साथ गोल्डन डबल पूरा किया। हालांकि इस दौरान भारतीय तिकड़ी मात्र एक अंक से विश्व और एशियाई जूनियर रिकार्ड बनाने से चूक गई। अर्जुन को दूसरा और चीनी ताइपे के हुवांग वेई ती को 218.0 के साथ कांस्य पदक मिला। अनमोल 195.1 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। क्वालिफाइंग में अर्जुन ने 60 निशानों के बाद 578 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। अनमोल 577 के साथ दूसरे और सौरभ 576 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। तीनों निशानेबाज़ों ने आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाई जहां सौरभ स्वर्ण जीतने में कामयाब रहे। भारत के अब प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य सहित कुल 10 पदक हो गये हैं। मनु भाकर और अभिधन्या पाटिल जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में अपनी चुनौती पेश करेंगी। दोनों ने नेहा के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता है। नेहा आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थीं।