फिल्मों में दर्शक बड़ी भूमिका निभाते हैं अजय देवगन

एक्शन हीरो के रूप में बॉलीवुड में एंट्री पाने वाले अजय देवगन ‘गोलमाल अगेन’ को अपने करियर की सबसे बड़ी हिट मानते हैं। फिल्म ‘रेड’ में भी अच्छी-खासी पहचान बनाई। उन्होंने इन्कम टैक्स अधिकारी की शानदार भूमिका निभाई। ‘बादशाहो’ भी अपने समय में काफी सराही गई यानि दर्शकों को काफी अच्छी लगी। इन दिनों अजय छत्रपति शिवाजी के सेनापति मराठी योद्धा तानाजी मालसुरे की बायोपिक ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्माण खुद अजय देवगन ने भूषण कुमार के साथ किया है। निर्देशक ओम रजत जी हैं। अजय का मानना है कि शुरुआती दौर का समय बहुत अलग है उस समय दर्शकों द्वारा फिल्में हिट होती थी और दर्शकों का फिल्मों में बहुत योगदान होता था। वह महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। आज की पीढ़ी अपने सितारों के प्रति इस तरह की फैन फॉलोइंग नहीं रखती। यह आज की पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा अनुभव है। इस बात को अब फिल्म निर्माता भी समझ चुके हैं कि दर्शक खुद को सिनेमा और करैक्टर्स के साथ खुद को कनेक्ट करते हैं तभी वह फिल्म चलती है। अजय के पास तीन और फिल्में भी हैं ‘दे-दे प्यार दे’ जोकि रोमांटिक फिल्म है, इसमें तब्बू मुख्य भूमिका में है। ‘टोटल धमाल’ भी कर रहे हैं। और अनीस बज़्मी की ‘साढ़े साती’ भी है अजय के पास। इस फिल्म में वह अनिल कपूर के साथ नज़र आएंगे।