‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को देखने उमड़ रही भारी भीड़

केवडिया, 9 नवंबर (वार्ता) : गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया के निकट साधु बेट पर स्थापित दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए अब भारी भीड़ उमड़ रही है। करीब तीन हजार करोड़ की लागत से बनी 182 मीटर ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की इस मूर्ति का अनावरण गत 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इसने चीन के स्प्रिंगफील्ड बुद्धा की 153 मीटर ऊंची मूर्ति को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। पिछले दो दिन में ही इस विशालकाय मूर्ति को देखने 32 हजार लोग आये हैं। भारी भीड़ के कारण आज तो टिकट बिक्री बीच में ही बंद करनी पड़ी।  सरदार सरोवर निगम के मुख्य अभियंता पार्थिव सी व्यास ने बताया कि कल लगभग 17000 लोग आये थे और मूर्ति के हृदयस्थल के निकट से बाहर का नजारा देखने के लिए बनी व्यूइंग गैलरी तक अधिकतम 5000 लोगों की क्षमता से भी अधिक करीब सात हजार लोगों को ले जाया गया। आज सुबह के कुछ ही घंटों में 15000 से अधिक की भीड़ जुट जाने से टिकट खिड़की बंद करनी पड़ी तथा पुलिस को भी तैनात करना पड़ा।