तजाकिस्तान जेल हिंसा की आईएस ने ली ज़िम्मेदारी

दुशांबे, 9 नवंबर (वार्ता) : आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ताजिकिस्तान की जेल में हुई हिंसा की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने शुक्रवार को अपनी समाचार एजेंसी ‘अमाक’ पर बयान जारी कर कहा कि बुधवार को हुए हमले के लिए उनका एक लड़ाका जिम्मेदार था। बुधवार को ताजिकिस्तान की जेल में हुई हिंसा में 24 लोगों की मौत हो गयी थी मारे जाने वाले लोगों में कैदियों के अलावा दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। ताजिकिस्तान सरकार और सुरक्षा विभाग के नजदीकी सूत्रों ने रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी को बताया कि ताजिकिस्तान के  खुजांद में स्थित कड़ी सुरक्षा वाली जेल में हुई हिंसा के पीछे आईएस के आतंकवादी का हाथ था। उन्होंने बताया कि यह हिंसा एक कैदी के सुरक्षा कर्मी पर हमला करने के बाद शुरू हुई थी।