सिंगापुर में मोदी-पेंस के बीच होगी द्विपक्षीय बैठक

वाशिंगटन, 9 नवंबर (वार्ता, हुसन लडोआ बंगा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमरीका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस अगले सप्ताह सिंगापुर में आयोजित होने वाले आसियान तथा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक में दोनों नेताओं के भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करने की संभावना है। पेंस की प्रेस सचिव आलिसा फराह ने कहा, इस दौरान श्री पेंस इस क्षेत्र में अमेरिकी महत्व की चर्चा करेंगे भारत-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्रता, आर्थिक समृद्धि और सुरक्षा के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराएंगे। उन्होंने कहा, इस बैठक में श्री पेंस यह संदेश देंगे कि अमेरिका भारत-प्रशांत क्षेत्र में किसी देश की तानाशाही, आक्रामकता तथा अन्य राष्ट्रों की सार्वभौमिकता का अनादर करने वाली प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी से मुलाकात करने के अलावा श्री पेंस जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन तथा पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री पीटर ओ नील से भी मुलाकात करेंगे।