सियोल : इमारत में आग लगने से सात मरे

सियोल, 9 नवंबर (एजेंसी) : दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक तीन मंजिले स्टूडियो काम्प्लेक्स में शुक्रवार की सुबह आग लगने से सात किराएदारों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया तकनीकी रूप से संपन्न देश है और विश्व का 11वां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो प्रगति की इस रेस में पीछे रह गए। कम आय वाले किरायेदार अक्सर उन छोटे सिंगल बेड वाले स्टूडियोनुमा भवनों में रहते हैं जहां कभी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा रहते थे। इन्हें गोशीवोन या परीक्षा केंद्र के रूप में जाना जाता है। मृतकों और घायलों में ज्यादातर अस्थायी कर्मचारी या रेहड़ी-पटरी वाले लोग शामिल हैं, जिनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच की है।