असम में महज 6 दिन में 15 नवजातों की मौत 

गुवाहाटी, 10 नवंबर - असम के एक अस्पताल में बच्चों की मौत का विवाद बढ़ता जा रहा है। असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) में एक से छह नवंबर के बीच कम से कम 15 नवजात की मौत हो चुकी है। हालांकि, राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी जांच जारी है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। बताया जा रहा है कि औसतन जेएमसीएच 40 नवजात एडमिट होते हैं, जिनमें से 6 की मौत हो जाती है। पिछले सप्ताह 84 बच्चों को यहां एडमिट किया गया, जिनमें से 15 की मौत हो गई।