दिल्ली की हवा हुई जहरीली, कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

नई दिल्ली, 10 नवंबर - दिवाली की आतिशबाजी के धुएं से आम आदमी की सांसों पर छाया संकट तीन दिन बाद भी दूर नहीं हुआ है। आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। बता दें कि शुक्रवार को भी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता थोड़ी सुधरी। लेकिन सूचकांक अब भी खतरनाक स्तर पर होने से सुबह के समय स्मॉग की मोटी चादर फैली रही, जिससे सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।