विश्व कप विजेता तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ पटेल ने लिया संन्यास

नई दिल्ली, 10 नवम्बर (वार्ता) : भारत की 2011 के एकदिवसीय विश्व कप की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज़ गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय मुनाफ ने भारत के लिए आखिरी बार 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। उन्होंने भारत का 13 टेस्ट, 70 एकदिवसीय और तीन ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया और तीनों फॉर्मेट में कुल 125 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट में 35, वनडे में 86 और ट्वंटी-20 में चार विकेट लिए।  भरुच एक्सप्रेस के नाम से मशहूर मुनाफ एक समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते थे। वह अब क्रिकेट कोचिंग में जाना चाहते हैं और यूएई में होने वाली टी-10 लीग में हिस्सा लेंगे। भारत की 28 साल के लम्बे अंतराल के बाद 2011 में विश्व कप जीत में मुनाफ ने अहम भूमिका निभाई थी। मुनाफ ने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में अपना पहला टेस्ट, अप्रैल में मडगांव में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे और जनवरी 2011 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला ट्वंटी-20 खेला था।