भारत की यूथ और जूनियर बालक हैंडबॉल टीम ने जीते कांस्य

लखनऊ, 10 नवम्बर (वार्ता) : बेजोड़ टीम वर्क और उम्दा प्रदर्शन की बदौलत की भारत की यूथ (अंडर-20) बालक हैण्डबॉल टीम ने आईएचएफ ट्राफी कांटिनेंटल फेज (सेंट्रल एशिया)-2018 चैंपियनशिप में मेजबान थाईलैंड को 39-31 से शिकस्त देकर कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया। बैंकाक में पांच से नौ नवम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में जूनियर (अंडर-18) बालक हैण्डबॉल स्पर्धा में भारत की जूनियर टीम ने दिग्गजों को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीता।  भारत की यूथ बालक हैण्डबॉल टीम ने इससे पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान ने 44-31 से मात दी। भारत ने दूसरे मैच में थाईलैंड को 38-30 गोल से हराया। तीसरे मैच में भारत को चीनी ताइपे ने 53-27 गोल से मात दी। इसके बाद खेले गए तीसरे-चौथे स्थान के लिए मैच में भारत का सामना थाईलैंड से हुआ था। जूनियर (अंडर-18) वर्ग में भारत ने रोमांचक मुकाबले में कजाखिस्तान को 34-33 गोल से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले भारत को पहले मैच मे थाईलैंड ने 41-36 से मात दी। भारत ने अपने दूसरे मैच में कजाखिस्तान को 35-29 गोल से हराया। वहीं तीसरे मैच में चीनी ताइपे की टीम ने भारत को 42-29 गोल से मात दी। इसके बाद तीसरे-चौथे स्थान के लिए मैच में भारत का सामना कजाखिस्तान की टीम से हुआ था।