नमी की मात्रा न बढ़ाने पर आढतियों ने गाड़ियों में धान की लोडिंग को रोका 

मुकंदपुर, 11 नवंबर - (अमरीक सिंह ढींडसा) - दाना मंडी मुकंदपुर के आढ़ती वर्ग और किसानों द्वारा धान की खरीद में नमी की मात्रा बढ़ाने की मांग करते ट्रकों में धान की लोडिंग को रोक लिया गया। इस मौके पर उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मौसम में नमी होने के कारण धान में नमी भी 17 प्रतिशत से अधिक आती है जिस कारण शैलर मालिक हमारे भरे ट्रक वापिस भेज देते हैं और हमसे नमी की ज़्यादा प्रतिशत मुताबिक 100 गट्टे के  लिए और धान की मांग करते हैं। उनकी सरकार से मांग है कि धान की खरीद के लिए नमी की मात्रा 24 प्रतिशत की जाये।