पहला अमरीकन सिख मेयर चुने जाने पर बना इतिहास

कैलीफोर्निया, 11 नवंबर (हुस्न लड़ोआ बंगा): दक्षिणी कैलीफोर्निया में पड़ते शहर एनाहीम शहर ने उस समय इतिहास बनाया जब पहली बार एक सिख हैरी सिद्धू को वोटों में पूर्ण बहुमत देकर नया प्रमाणित मेयर चुन लिया गया। सिद्धू ने लगभग 40 प्रतिशत वोटों से आठ उम्मीदवारों को हराया तथा इस शहर का पहला पंजाबी सिख मेयर बना। हैरी सिंह सिद्धू ने जीतने के बाद कहा कि मैं अपने परिवार, मेरे समर्थकों और सबसे महत्त्वपूर्ण, एनाहीम कम्यूनिटी को अपना वोट देने तथा समय देने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं और एनाहीम के भविष्य के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं इकट्ठे संयुक्त तौर पर कर सकते हैं, सिद्धू ने अपनी जीत के भाषण में कहा, मैं अपने शहर को एक बार फिर एकजुट करने में बहुत सम्मान महसूस कर रहा हूं। एनाहीम के विकास हेतु हमें मिलकर काम करना चाहिए। हैरी सिद्धू शपथ उठाने के बाद उन अमरीकी सिख मेयरों की कतार में शामिल हो जाएंगे जो पहले ही अमरीका के भिन्न-भिन्न शहरों के सिख मेयज़र् बन चुके हैं जिनमें मेजर रविन्द्र सिंह भल्ला, होबोकन, न्यू जर्सी, यूबा सिटी, कैलीफोर्निया की मेयर प्रीत डिडबाल तथा सुखमिंदर सिंह धालीवाल लैथरोप कैलीफोर्निया शामिल थे। बिना संदेह जब से सिख संगठनों तथा सिख भाईचारे की अमरीका की राजनीति में सीधी दखलांदाज़ी शुरू की है तब से अमरीका में पंजाबी सिख भाईचारे की अमरीकी राजनीति में नामज़दगी बढ़ी है।