कैलिफोर्निया में आग से मरने वालों की संख्या हुई 23

पैराडाइज (कैलिफोर्निया), 11 नवम्बर (एजैंसी) : अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के इतिहास में सबसे भयावह आग की चपेट में आए 14 और लोगों के शव शनिवार को बचावकर्मियों ने बरामद किए, जिसके बाद भीषण आग लगने की इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई। स्थानीय शेरिफ ने यह जानकारी दी। जंगल से फैल कर पूरे शहर को अपनी चपेट में आने वाली आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी जोर-शोर से जुटे हुए हैं और जल्द ही आग पर काबू पा लिए जाने की उम्मीद है। शेरिफ कोरी होनिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘आज 14 और शव का पता चला, जिससे मृतकों की कुल संख्या 23 हो गई है।’ होनिया ने कहा कि दस शव पैराडाइज शहर में मिले जबकि चार शव कोंकाउ क्षेत्र में मिले। दोनों क्षेत्र बटे काउंटी के अंतर्गत आते हैं। पैराडाइज में बचावकर्मियों को कई घंटों से शव को हटाते और उन्हें एक काले शव वाहन में रखते देखा गया। पैराडाइज में अब तक कुल 19 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने इस भयंकर आग को ‘कैंप फायर’ कहा है। आग इस इलाके के 6,700 से ज्यादा इमारतों को तबाह कर चुकी है, जिनमें ज्यादातर आवासीय भवन शामिल हैं। पूरे पैराडाइज शहर में धुआं फैला हुआ है।