ढाका टैस्ट : मोमीनुल, मुश्फिकुर के शतक से बांग्लादेश मजबूत

ढाका, 11 नवबर (एजैंसी) : मोमीनुल हक (161) और मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 111) के शतकों की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 303 रन का सम्मानजक स्कोर बना लिया। बांग्लादेश ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान ने एक समय 26 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद मोमीनुल व मुश्फिकुर ने चौथे विकेट के लिए 266 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया। टेस्ट में चौथे विकेट के लिए बांग्लादेश की यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। मोमीनुल टीम के 292 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 247 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से अपने करियर का सातवां शतक लगाया। हालांकि इस शतक के लिए मोमीनुल को किस्मत को भी धन्यवाद देना चाहिए जिनकी बदौलत उन्हें तीन बार (नौ रन, 25 रन और 120 रन पर) जीवनदान मिला। सलामी बल्लेबाज लिंटन दास (9), मोहम्मद मिथुन (0) और तैजुल इस्लाम (4) सस्ते में आउट हो गए। दिन का खेल समाप्त होने के समय मुश्फिकुर 231 गेंदों पर नौ चौके और कप्तान महमुदूल्लाह (0) नाबाद लौटे। मुश्फिकुर के टेस्ट करियर का यह छठा शतक है। जिम्बाब्वे की ओर से काइल जार्विस तीन और तेंदई चटारा तथा डोनाल्ड त्रिपानो अब तक एक-एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं।