हरसिमरत ने बठिंडा एम्स के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण 

बठिंडा, 11 नवम्बर (जगवंत बांसल) : बठिंडा में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीमति हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा में हो रहे एम्स के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कियाष। 170 एकड़ से अधिक क्षेत्रफ ल में 925 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस प्रोजैक्ट संबंधी श्रीमति हरसिमरत कौर बादल ने यहां काम कर रहे तकनीकी विशेषज्ञों, इंजीनियरों से निर्माण के कार्यों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस अवसर पर हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह देश का महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला प्रोजैक्ट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बठिंडा को देकर पंजाब की ही नहीं बल्कि पड़ोसी प्रांतों हरियाणा व राजस्थान के निवासियों को भी बड़ी स्वास्थ्य सहूलतें देने का प्रोजैक्ट दिया है, जिसके लिए शिरोमणि अकाली दल उनका तह दिल से धन्यवादी है। उन्होंने कहा कि चाहे राज्य सरकार ने इसके नियमित समय में बन कर तैयार होने के समय को मंजूरियां देने में देरी करके काफ ी लटकाया है, परन्तु इस महत्त्वपूर्ण कई करोड़ से तैयार होने वाले प्रोजैक्ट के चालू होने से लोगों को बड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।  हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि फ रवरी में यहां अस्पताल के ओपीडी का काम शुरू किया जा सके। धान की बिक्री में हो रही देरी के लिए केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते कहा कि यह पंजाब सरकार की नीतियों के कारण हो रहा है, जबकि केंद्र सरकार ने धान, नरमे और अन्य फ सलों के एमएसपी में उचित विस्तार कर के किसानों को बड़ा लाभ दिया है। शिरोमणि अकाली दल के कुछ सीनियर नेताओं की तरफ  से बगावती सुरों के उठाए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोगों के नकारे हुए इन लोगों का कोई आधार नहीं है, जिनको पार्टी प्रधान से इस्तीफ ा मांगने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल आगामी लोकसभा चुनाव बहुमत से जीतेगा। पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल की सुरक्षा में लगी सेंध को चिंताजनक करार देते हुए कहा कि यह पंजाब के बिगड़ते हुए हालातों का ही संकेत नहीं बल्कि सरकार ने संदेश दिया है कि हमें इस परिवार की सुरक्षा की परवाह नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर हमला हुआ जिसका मामला दर्ज करवाने हेतु भी काफ ी जद्दो-जहद करनी पड़ी थी और अब बादल साहब की सुरक्षा में भी इस प्रकार हुआ है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने प्रांत में अमन और सौहार्द एकता कायम रखने के लिए बड़ी कुर्बानियां दीं हैं, जबकि अब जो हालात हैं, वह किसी से छिपे नहीं हैं। इस मौके शिरोमणि अकाली दल बठिंडा के हलका इंचार्ज स्वरूप चंद सिंगला, निजी सचिव अनमोल सहित अन्य पार्टी वर्क स शामिल थे।