स्मार्ट सिटी परियोजना में जालन्धर की राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार

जालन्धर,11 नवम्बर (वार्ता) स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पंजाब में जालन्धर अपनी राष्ट्रीय रैंकिंग सुधारते हए 74वें स्थान पर पहुंच गया है। यह रैंकिंग हर महीने भारत सरकार की तरफ से जारी किये गए टैंडर, वर्क आर्डर और मुकम्मल हुए कामों की कीमत और उनके जमा करवाए गए यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट के आधार पर की जाती है। इस परियोजना को सुचारू ढंग के साथ लागू करने के कारण जालन्धर ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए इम्फाल, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, अमृतसर, गंगटोक, पुड्डुचेरी, नया कोलकाता, पोर्टब्लेयर, करनाल, देहरा घाटी, सहारनपुर, मुरादाबाद, श्रीनगर और अन्य शहरों को पीछे छोड़ दिया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ विशेष सारंगल ने रविवार को कहा कि रैंकिंग में सुधार सारी टीम की तरफ से किये गए सार्थक प्रयासों का निष्कर्ष है।