एयर इंडिया के पायलट अरविंद कठपलिया का लाइसेंस तीन वर्ष के लिए रद्द 

नई दिल्ली, 12 नवंबर - एयर इंडिया ने वरिष्ठ पायलट और बोर्ड में निदेशक अरविंद कठपलिया का लाइसेंस तीन वर्ष के लिए रद्द कर दिया गया है। बता दें कि रविवार को एयर इंडिया के वरिष्ठ पायलट अरविंद कठपलिया को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में फिर पाजिटिव पाया गया था। जिसके तुरंब बाद उनकी उड़ान पर रोक लगाई गई और दूसरे पायलट को विमान उड़ाने के लिए बुलाया गया। उल्लेखनीय है कि कैप्टन कठपलिया को पौने दो साल पहले भी इसी वजह से तीन महीने के लिए उड़ान से वंचित किया गया था।