अवैध प्रवेश के मामले में अमरीका की जेल में हैं 2,382 भारतीय 

वाशिंगटन, 12 नवम्बर (भाषा) : नवीनतम आंकड़ों के अनुसार शरण मांगने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर अमेरिका में प्रवेश करने के मामले में विभिन्न अमेरिकी जेलों में तकरीबन 2400 भारतीय बंद हैं। इन बंदियों में एक खासी बड़ी तादाद पंजाब से आने वालों की है। उनका दावा है कि वे भारत में ‘हिंसा से गुजरे हैं या उत्पीड़न’ के शिकार हुए हैं। सूचना के अधिकार के तहत नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने जो सूचना हासिल की है उसके अनुसार 2382 भारतीय 86 अमेरिकी जेलों में बंद हैं। दस अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार 377 भारतीय नागरिक कैलिफोर्निया की एडेलांटो इमिग्रेशन ऐंड कस्टम्स सेंटर में हिरासत में हैं जबकि 269 इंपीरियल रिजनल एडल्ट डिटेशन फैसिलिटी में और 245 फेडरल करेक्शनल इंस्टीट््यूशन विक्टरविले में हिरासत में हैं।