मुलाज़िमों के खातों में पुन: वेतन पहुंचा

लुधियाना, 12 नवम्बर (भूपिंद्र बैंस) : आज सुबह जैसे ही पंजाब सरकार के खजाना विभाग द्वारा मुलाजिमों के बैंक खातों में पुन: वेतन डाला गया तो उनके चेहरे पर पुन: रौणक आ गई। खजाना विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि 1 नवम्बर को पंजाब सरकार के समूह विभागों के मुलाजिमों के खातों में बड़ी गिणती से वेतन डाले गए थे, ज्यूं ही खजाना विभाग को तकनीकि नुकस के बारे पता चला तो विभाग ने मुलाजिमों के बैंक खातों में भेजे वेतन दोबारा वापिस रिजर्व बैंक आफ इंडिया के पास वापिस करवा लिए थे और तकनीकि नुकस को दूर करने पर मुलाजिमों को अक्तूबर महीने का वेतन दोबारा उनके खातों में भेजने की प्रक्रिया को पूरा होने के लिए 11 नवम्बर तक का समय लग गया और दरुस्ती के बाद मुलाजिमों को आज सुबह लगभग नौ बजे तब पता चला। जब उनके मोबाईल फोनों पर वेतन की घंटियां बजनी शुरू हो गई। खजाना अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने बैंक मुलाजिमों के खातों में वेतन डाला गया, जिनके खाते स्टेट बैंक आफ इंडिया में चल रहे थे। जबकि बाकी बैंकों के खातों के मुलाजिमों की प्रक्रिया चल रही है। इस मौके पर मुलाजिमों ने कहा कि देर आए दरुस्त आए।