पैट्रोल पम्पों पर डकैती करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार

फतेहगढ़ साहिब/सरहिन्द, 12 नवम्बर (भूषण सूद/अरुण आहूजा/जतिन्दर सिंह राठौर) : सी.आई.ए स्टाफ सरहिन्द की पुलिस ने पैट्रोल पंपों पर डकैती करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए जिला पुलिस प्रमुख अलका मीना ने बताया कि हरपाल सिंह पुलिस कपान जांच की नेतृत्व में सुखजीत सिंह विर्क डी.एस.पी. जांच मनप्रीत सिंह डी.एस.पी अमलोह की निगरानी में सी आई ए सरहिन्द के इंचार्ज इंस्पैक्टर अतुल सोनी, ए.एस.आई गुरमीत कुमार, ए.एस.आई. सतविन्दर सिंह व ए.एस.आई. जसविन्दर सिंह ने सांझे तौर पर कार्रवाई करते हुए मुकद्दमा नंबर 220 तिथि 11-11-18 अ/ध 399,402 थाना गोबिन्दगढ़ दर्ज करवाया, जिसमें आरोपी जशनदीप सिंह पुत्र जंगीर सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव कलालमाजरा, राजवीर सिंह पुत्र जतिन्दर सिंह, जगदीप सिंह पुत्र गुरजीत सिंह, भुपिन्दर सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी घुटींड थाना अमलोह, दविन्दर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव मनैला थाना खमाणों जिला फतेहगढ़ साहिब, जसप्रीत सिंह पुत्र बलजिन्दर सिंह गांव राजेवान थाना सदर खन्ना और खुशवंत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बड़ौदी थाना माछीवाड़ा जिला लुधियाना को लूटपाट करने की योजना बनाते हुए समेत एक देसी कट्टा 315 बोर समेत एक कारतूस, 3 ऐयर पिस्टल, एक बड़ी कृपान,  एक दाह, एक किरच और एक बेसबाल समेत फोकल पवाइंट मंडी गोबिन्दगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अलका मीना ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ दौरान आरोपियों ने माना कि उन्होंने रिलायंस पैट्रोल पंप अमलोह में मारू हथियारों की नोकर पर और पैट्रोल पंप वर्करों की मारपीट कर वहां नगदी और वर्करों के मोबाइल छीने थे। इसके अलावा आरोपियों ने माना कि उनके गैंग ने दिसम्बर 2017 में गांव बधाला जिला खन्ना में रात समय हथियारों की नोक पर रिलायंस पैट्रोल पंप लूटा था और वहा के वर्करों से मारपीट कर मोबाइल व 3 लाख रुपए नगदी छीनी थी। जिस संबंधी मुकद्दमा नंबर 335 तिथि 25 दिसम्बर 2017 अ/ध 379 बी थाना समराला जिला लुधियाना में दर्ज है। इसके अलावा इस गिरोह के सदस्यों ने ओर भी काफी वारदातें की और फिर से पैट्रोल पंप लूटने की फिराक में थे जो समय रहते इस गिरोह को काबू कर बड़ी वारदात को अंजाम देने से रोका गया और आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए हथियार भी बरामद किए तथा वारदात समय प्रयोग गए गए मोटरसाइकिल व नगदी बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। इनसे पूछताछ दौरान ओर अहम खुलासे होने की संभावना है।