असला बरामदगी मामला: सुरक्षा कारणों से हवारा की पेशी वीडियो कांफ्रैंसिंग द्वारा करने का फैसला

लुधियाना, 12 नवम्बर (भूपिंद्र बैंस) : असला बरामदगी में निचली अदालत द्वारा भाई जगतार सिंह हवारा को बरी करने का फैसले के खिलाफ पुलिस द्वारा की अपील के मामले में अब अदालत द्वारा भाई हवारा की पेशी वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए करने का फैसला सुनाया है। जबकि पहले अदालत द्वारा भाई हवारा को निजी तौर पर अदालत में पेश करने का आदेश दिए गए थे। जानकारी अनुसार भाई हवारा के खिलाफ दायर की अपील के मामले में अदालत द्वारा 1 दिसम्बर को सुनवाई की जाएगी। पिछली तारीख पर अदालत द्वारा पुलिस को इस मामले में भाई हवारा को निजी तौर पर पेश करने के आदेश दिया गया था। इसलिए अदालत द्वारा प्रोडैक्शन वारंट भी जारी किए गए थे। भाई हवारा इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। गत दिन सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि सुरक्षा कारणों के कारण भाई हवारा को अदालत में पेश नहीं किया सकता है। उन्होंने इसके बारे कुछ और भी दलीलें पेश की। माननीय जज अंजना ने सरकारी वकील की दलीलों से सहमत होते हुए भाई हवारा की पेशी 1 दिसम्बर को वीडियो कांफ्रैंसिंग करने का फैसला सुनाया। जिक्रयोग्य है कि 30 दिसम्बर 1995 को घंटाघर के नज़दीक से पुलिस ने ए.के.56 और कुछ अन्य कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में भाई हवारा को नामज़द कर उन पर केस चलाया गया था।