कैप्टन ने किया 100 बिस्तर वाले कैंसर अस्पताल का उद्घाटन

संगरूर, 12 नवम्बर (सत्यम्/तरूण संजय) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनावों दौरान रोज़गार, स्वास्थ्य सेवाएं तथा नशों के खात्मे को लेकर जो प्रोग्राम लेकर आए थे, उसमें वह पूरी तरह सफल रहे हैं। संगरूर में टाटा मैमोरियल सैंटर मुंबई के सहयोग से 100 बिस्तर के अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कैप्टन ने कहा कि संगरूर के अलावा बठिंडा, फाज़िल्का, मुलांपुर तथा अमृतसर में भी ऐसे कैंसर अस्पतालों का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा संभावना है कि मुलांपुर का अस्पताल आगामी दीवाली तक अपना काम शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि फरीदकोट, अमृतसर तथा पटियाला मैडीकल कॉलेज में भी कैंसर का ईलाज उचित ढंग से करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। विभिन्न फेज़ में कैंसर के लिए जारी राशि का जिक्र करते कैप्टन ने कहा कि संगरूर ज़िले से उनकी गहरी सांझ है क्योंकि उनका ननिहाल गांव चूल्ड इसी ज़िले का हिस्सा है। कैंसर का ट्रेनिंग सैंटर यहां स्थापित करने के लिए प्राथमिक चरण तहत 200 स्पैशलिस्ट डाक्टर तथा 300 के करीब एम.बी.बी.एस. डाक्टर यहां ट्रेनिंग ले रहे हैं तथा यहां डाक्टर तैयार होकर राज्य में कैंसर के मरीजों का उचित ईलाज करने के समर्थ हो जाएंगे। कैंसर के उपरोक्त अस्पताल में डेढ लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में तथा 66 प्रतिशत सब्सिडी टाटा द्वारा दवाओं पर देने की बात करते कैप्टन ने कहा कि बीकानेर को जाने वाली कैंसर के ईलाज वाली गाड़ी अब अतीत की बात बनकर रह जाएगी।  रोज़गार संबंधी चर्चा करते उन्होंने कहा कि सवा वर्ष में 4.52 लाख नौकरियां दे चुके हैं तथा नशों की रोकथाम के लिए सरकार ने अहम प्रयास किए हैं, जिसके परिणाम भी सामने आए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रहम महिन्द्रा, पी.डब्लयू.डी. मंत्री तथा संगरूर का प्रतिनिधित्व करते विजयइन्द्र सिंगला ने सरकार की उपलब्धियाें संबंधी एकत्रिता को विस्थार सहित अवगत करवाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिन्द्र कौर भट्ठल, विधायक सुरजीत सिंह धीमान, विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष राजिन्द्र सिंह राजा बीर कलां, बीबी दामन थिंद बाजवा, मास्टर अजैब सिंह रटोल, बीबी रूप, डा. राज बहादर वाईस चांसलर, डाक्टर वडवे डायरैक्टर टी.एम.सी तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। मैदान में अन्य कांग्रेसी नेताओं में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष परमिन्द्र शर्मा, महिला कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव बीबी बलवीर कौर सैणी, सुभाष गरोवर, हरमन गग्गी बाजवा, संजय बांसल, कुलजीत बडरूखां, नत्थू लाल ढींगरा, बलवंत सिंह शेरगिल, महेश कुमार मेशी, बीबी पूनम कांगड़ा, अवतार सिंह शेरों, रविन्द्र मीन, भूपिन्द्र जोशी, जसविन्द्र सिंह धीमान, बनी सैणी, बीबी प्रितपाल कौर बडला, हरमन बडला, दर्शन कांगड़ा, बिन्द्र कुमार तथा अमरजीत सिंह टीटू भी उपस्थित थे।