इनैलो की राजनीतिक जंग : अजय चौटाला बादल से आज कर सकते हैं मुलाकात

चंडीगढ़, 12 नवम्बर (एन.एस. परवाना) : हरियाणा में इनैलो की राजनीति जंग जारी है परंतु अब तक की गई कोशिशें सफल नहीं हो सकीं। हालांकि इनैलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला और उनके दोनों पुत्र कल दिल्ली में आपस में मिले। कहा जाता है कि गिले-शिकवे  दूर करने के बारे लगभग एक घंटा बातचीत हुई, जिसका विवरण प्रैस को नहीं दिया गया परंतु इस मुलाकात के पीछे तेज़ी वाले उताव-चढ़ाव देखने को मिले और चंडीगढ़ में अजय सिंह चौटाला की विधायक पत्नी नैना सिंह चौटाला का फ्लैट नंबर 17 जहां कई वर्षों से इनौलो का कार्यलय चल रहा है को अभय सिंह चौटाला के समर्थकों ने खाली करना शुरू कर दिया और दूसरे एम.एल.ए. फ्लैट जिसका नंबर 109 है में सामान फर्नीचर लाना शुरू कर दिया। यह दूसरा फ्लैट भी अभय सिंह चौटाला के समर्थक साथी विधायक ने नाम पर अलाट है, जिससे लगता है कि दोनों भाई विभिन्न रास्ते पर चल रहे हैं। जानकार हलकों से प्रगटावा किया है कि कल की दिल्ली की बैठक बेनतीजा रहने के बाद अजय सिंह चौटाला जो इनौलो के राष्ट्रीय सैक्रेटरी सचिव है की किसी भी समय पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ, बादल गांव या चंडीगढ़ में मुलाकात हो सकती है। चडीगढ़ में  बड़ी चर्चा थी कि बादल और अजय की मुलाकात चंडीगढ़ में हो सकती है। बादल जिनकी अपनी पार्टी शिरोमणि अकाली दल में दरार चल रही है, की भरपूर कोशिश है कि ओम प्रकाश के दोनों पुत्रों में किसी न किसी तरह सुलाह कराई जाए, परंतु ऐसे लग रहा है कि 17 नवम्बर को जींद में अजय सिंह चौटाला ने इनैलो की जो बैठक बुलाई है, चौधरी देवी लाल द्वारा लाया गया इनैलो का बूटा सूख सकता है परंतु इस समय एक बात स्पष्ट दिखाई दे रही है कि इनैलो से संबंधित विधायकों का बहुमत अभय सिंह चौटाला साथ है। पार्टी के चुनाव निशान ‘ऐनक’ को लेकर कानूनी जंग छिड़ सकती है, जिसकी दोनों पक्ष तैयारियां कर रहे हैं। अजय, उनकी पत्नी विधायका और दोनों पुत्र दुष्यंत और दिग्विजय सिर-धड़ की बाजी लगाए बैठे हैं।