43 वर्ष के बाद भुवनेश्वर में मिलेंगे 1975 विश्व हॉकी कप के चैम्पियन खिलाड़ी


जालन्धर, 13 नवम्बर (जतिन्द्र साबी) : 1975 में मलेशिया में विश्व हॉकी कप चैम्पियन बनी भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ियों को 27 नवम्बर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शुरू होने जा रहे विश्व हॉकी कप के मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 1975 के विश्व हॉकी कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा कर विश्व चैम्पियन बनने का सम्मान प्राप्त किया था। ओडिशा के शहर भुवनेश्वर में 28 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक करवाये जा रहे हॉकी विश्व कप में 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी व इस मौके पर ओडिशा सरकार ने 1975 के विश्व कप चैम्पियन खिलाड़ियों का एक वट्सएप ग्रुप बनाया है व इसमें खिलाड़ियों की सभी जानकारी मौजूद है व इन सभी सदस्यों को हवाई टिकटें देकर भुवनेश्वर लाया जा रहा है व इस मौके पर ओडिशा सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है। 
इस मौके पर 1975 के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान अजीतपाल सिंह, मेजर ध्यान चंद के सपुत्र अशोक कुमार, मुहम्मद असलम शेर खान, ब्रिगेडियर हरचरन सिंह, वरिन्द्र सिंह, अशोक दीवान, माईकल किंडो, बी.पी. गोविंदा, ब्रिगेडियर एच.जे. चिमनी, वी.जे. फिल्पस, ओंकार सिंह, कैलाश पी.ई. के अतिरिक्त स्वर्गवासी सुरजीत सिंह, शिवाजी पवार व महिन्द्र मुंशी के परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे।