पुराने समय में बिजली के महत्त्व से अवगत करवाएगी फिल्म ‘लाटू’


जालन्धर, 13 नवम्बर (हरविन्द्र सिंह फुल्ल) : पुराने ज़माने में बिजली का इतना महत्व होता था कि उस समय लोग बिजली को एक स्टेटस सिंबल के तौर पर प्रयोग करते थे। यह विचार 16 नवम्बर को रिलीज़ हो रही निर्माता जगमीत सिंह ग्रेवाल, विकास वधवा द्वारा निर्मित फरीद इंटरटेनमैंट व ऐरा मूवी के बैनर में तैयार फिल्म ‘लाटू’ के प्रचार के लिए ‘अजीत’ भवन पहुंचे मुख्य अभिनेता गगन कोकरी, अनीता देवगन व सरदार सोही ने व्यक्त किये। फिल्म ‘लाटू’ द्वारा अपने अभिनय की शुरुआत  करने जा रहे गायक से अभिनेता बने गगन कोकरी ने कहा कि फिल्म में वह सब कुछ है, जो किसी फिल्म की कामयाबी के लिए ज़रूरी होता है। उन्हाेंने कहा कि फिल्म की विषय वस्तु अच्छी है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी पुराने ज़माने की एक दिलचस्प रोमाटिक कहानी है। फिल्म में गगन कोकरी का किरदार सत्तू नामक एक ग्रामीण लड़के का है। जिसका एक लड़की के साथ प्यार हो जाता है। अनीता देवगन ने कहा कि फिल्म में वह सत्तू की मां का किरदार निभा रही है, जिसको पुत्र व पति दोनों प्यारे हैं क्योंकि हालात ऐसे बनते हैं, जो फिल्म में देखने से पता लगाएंगे। सरदार सोही ने कहा कि फिल्म में काम करके बचपन याद आ गया, क्योंकि फिल्म में उस समय बिजली का कितना महत्त्व होता था, जिसके घर लट्टू जगता था उसकी मूंछ गांव में ऊंची होती थी। ऐसा ही किरदार करनैल सिंह का है, जो सत्तू का पिता है। उन्होंने कहा कि लेखक धीरज रतन की कहानी को निर्देशक मानव शाह ने फिल्म को बिल्कुल उस ज़माने का दृश्य प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग गंगानगर, राजस्थान व सीमा के आसपास के गांवों में की गई है। उन्होंने कहा कि फिल्म में अदीती शर्मा, कर्मजीत अनमोल, निर्मल रिशी, हरबी संघा, हरीदप गिल, मलकीत रौणी व अन्य कलाकारों ने भी वर्णनीय काम किया है।