बच्चें को 18 से 22 तक पिलाई जाएंगी पोलियो बूंदें


लुधियाना, 13 नवम्बर (कविता खुल्लर) : भारत सरकार और संसार संस्था द्वारा देश में  प्लस पोलियो के अंत के लिए विशेष प्लस पोलियो मुहिम चलाई गई है और इस तहत पंजाब में 18 से 22 नवम्बर तक 0 साल से लेकर 5 साल तक की आयु के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। ज़िला टीकाकरण अधिकारी डा. मनजीत सिंह लुधियाना ने बताया कि इस मुहिम को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार के सेहत विभाग द्वारा सभी प्रंबंध मुक्कमल कर लिए गए है और बच्चों को दवाई पिलाने वाले दस्ते को विशेष सिखलाई दी गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब में इस मुहिम तहत 8 लाख 62 हजार बच्चों को दवाई की बूंदें पिलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन बच्चों में तीन लाख 60 हजार से ज्यादा बच्चे केवल लुधियाना ज़िले से संबंधित है। जबकि एक लाख सैंतालीस हजार बच्चे जालन्धर और 1 लाख 15 हजार बच्चे अमृतसर ज़िले से संबंधित है।