गुजरात दंगा : मोदी को दी क्लीन चिट के खिलाफ सुनवाई करेगा उच्च्तम न्यायालय


नई दिल्ली, 13 नवम्बर (वार्ता/जगतार सिंह) : उच्चतम न्यायालय वर्ष 2002 के गुजरात दंगे के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी (अब प्रधानमंत्री) को क्लीनचिट दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर अगले सोमवार को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने दंगे के शिकार कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी की याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली। न्यायालय ने कहा कि इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की क्लोजर रिपोर्ट के अध्ययन की ज़रूरत है, इसलिए 19 नवम्बर को वह याचिका पर विचार करेगा। श्रीमती जाफरी ने एसआईटी की ओर से मोदी को क्लीनचिट दिए जाने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है।