सेहत विभाग ने नशा छुड़ाओ केंद्र किया सील

मानांवाला, 14 नवंबर - (गुरदीप सिंह नागी) - आज सिविल सर्जन दफ़्तर, अमृतसर की एक टीम ने नज़दीकी गांव रख झीता (राजेवाल) में बिना लाइसेंस अन-अधिकृत तौर पर चल रहा नशा छुड़ाओ केंद्र सील कर दिया और इस केंद्र में नशा छोड़ने के लिए भर्ती 6 नौजवानों को स्वामी विवेकानन्द नशा छुड़ाओ केंद्र अमृतसर में भेज दिया गया। सामूहिक सेहत केंद्र मानांवाला के अधीन पड़ते गांव रख झीता (राजेवाल) में चल रहे परिवर्तन पुनर्वास केंद्र को अचानक सील करने पहुंची टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक सिविल सर्जन डा. किरनदीप कौर ने पिछले दिनों सरकार की हिदायत के मुताबिक क्षेत्र भर में चलते नशा छुड़ाओ केन्द्रों की जांच की गई थी, जिस दौरान उक्त नशा छुड़ाओ केंद्र की जानकारी मिलने पर जब विभाग की टीम यहां पहुंची तो सैंटर के प्रबंधक कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए और नशा छुड़ाओ केंद्र चलाने के लिए सबसे अहम डाक्टर और स्टाफ नर्स तैनात नहीं थे और न ही सरकारी नियमों की पालना की जा रही थी, जिसकी रिपोर्ट उच्च आधिकारियों को भेजने के बाद इस केंद्र को सील किये जाने के जारी आदेशों के अंतर्गत आज की कार्यवाही अमल में लाई गई है।