बंद पड़ी फैक्टरी में नकली शराब बनाने के धंधे का पर्दाफाश 

डेराबस्सी, 14 नवंबर - ( शाम सिंह संधू) - उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग पंजाब के डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन और उनकी टीम ने मुखबरी के आधार पर छापेमारी कर डेराबस्सी के नजदीकी गांव घोलू माजरा स्थित गलास पैलेस के सामने एक नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। यह फैक्टरी पिछले कई सालों से बंद एक फैक्टरी के अंदर चलाई जा रही थी। छापेमारी करने वाली टीम में उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग पंजाब के इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टर नवतेज कौर भिंडर समेत करीब 50 अधिकारी और डेढ़ दर्जन पुलिस वाले शामिल थे। छापेमारी करने वाली टीम के अधिकारी फैक्टरी के ताले और दीवारों को तोड़कर अंदर घुसे। आधिकारियों ने फैक्टरी के अंदर से हज़ारों खाली बोतलों समेत शराब से भरीं बोतलों समेत प्लांट में बोतलों को भरने वाली मशीन और टैंकरों में हज़ारों लीटर शराब बरामद कर उसे सील करने का काम किया जा रहा है।