भारत के संचार उपग्रह 'जीसैट-29' ने अंतरिक्ष में भरी उड़ान 

श्रीहरिकोटा, 14 नवंबर - तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा में भारत के 'बाहुबली' रॉकेट जीएसएलवी-एमके 3-डी2 ने उड़ान भर दी है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इसे बनाया है। रॉकेट ने अपनी उड़ान सतीश धवन स्पेस सेंटर से भरी। इस रॉकेट से 3432 किलो का सैटेलाइट जीसैट-29 अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है। इस रॉकेट की खास बात यह है कि अब तक के बने भारतीय रॉकेट में यह सबसे शक्तिशाली है। यह उड़ान से सिर्फ 16 मिनट में ही जीएसएलवी-एमके 3 उपग्रह को पृथ्वी से लगभग 36 हजार किलोमीटर दूर कक्षा में छोड़ देगा।