पी.वी. सिंधू व श्रीकांत जीते, सायना पहले दौर में बाहर

कोलून, 14 नवम्बर (वार्ता): विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधू और चौथी सीड किदाम्बी श्रीकांत ने हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को अपने मुकाबले जीत लिये, जबकि पूर्व नंबर एक सायना नेहवाल और बी साई प्रणीत पहला ही मुकाबला हारकर टूर्नामैंट से बाहर हो गये। टूर्नामैंट में तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने थाईलैंड की निचोन जिंदापोल को एक घंटे एक मिनट तक चले मैच में 21-15, 13-21, 21-17 से पराजित किया। श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को 32 मिनट में 21-11, 21-15 से पराजित किया। सायना को पहले ही दौर में उनकी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची ने 52 मिनट में 10-21, 21-10, 21-19 से हरा दिया। प्रणीत को थाईलैंड के खोसित फेतप्रदाब ने एक घंटे 2 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 16-21, 21-11, 21-15 से हराया। सिंधू को हालांकि 14वीं रैंकिंग की जिंदापोल ने कड़ा संघर्ष दिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल कर थाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकार्ड 5-1 पहुंचा दिया है। जिंदापोल करियर के 6 मुकाबलों में अब तक केवल एक बार ही सिंधू को हरा सकी हैं, उन्होंने 2016 में सैयद मोदी इंटरनैशनल टूर्नामेंट में एकमात्र बार ओलंपिक रजत विजेता के खिलाफ अपनी जीत दर्ज की है। सिंधू का दूसरे दौर में कोरिया की सुंग जी हियून से मुकाबला होगा जो दोनों खिलाड़ियों के बीच करियर की यह 14वीं भिड़ंत होगी। विश्व में 10वीं रैंकिंग की सुंग ने सिंधू को 5 बार हराया है जबकि भारतीय खिलाड़ी ने 8 बार कोरियाई खिलाड़ी को पराजित किया है। वर्ष 2018 में दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरा मैच होगा। इस वर्ष एशिया चैंपियनशिप में सुंग ने लगातार गेमों में सिंधू को हराया था जबकि विश्व चैम्पियनशिप में सिंधू ने सुंग से हार का बदला लिया था।