पाकिस्तान स्वयं को नहीं सम्भाल सकता, कश्मीर को क्या सम्भालेगा : अफरीदी

अमृतसर, 14 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़): अपने विवादिता बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान से अपने देश के लोग तो सम्भाले नहीं जा रहे, ऐसे हालातों में वह कश्मीर को क्या सम्भालेगा? उक्त वायरल हुई वीडियो में अफरीदी इन्सानियत की दुहाई देते हुए तथा अपने देश की सरकार को सच्चाई से रूबरू करते दिखाई दे रहे हैं। उक्त वीडियो का वायरल हुआ हिस्सा लंदन में हुए किसी कार्यक्रम से लिया गया है तथा इसको लेकर पाकिस्तान के शहरों व सरकार में विरोध शुरू हो गया है। वीडियो में अफरीदी यह कहते भी दिखाई दे रहे हैं कि कश्मीर को अलग देश बनाकर वहां शांति का माहौल स्थापित किए जाने की कोशिशें की जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि इन्सानियत बहुत बड़ी चीज़ है, कश्मीर में जो लोग मर रहे हैं वे किसी भी मज़हब के क्यों न हों तकलीफ होती है। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर न तो भारत को मिलना चाहिए तथा न ही पाकिस्तान को। कश्मीर को अलग देश बनाने से कम से कम इन्सानियत तो जीवित रहेगी। वर्णनीय है कि पूर्व पाकिस्तानी आल राऊंडर अफरीदी इससे पहले भी कश्मीर बारे विवादास्पद बयान देते हुए कश्मीरी आतंकवादियों से हमदर्दी प्रकट कर चुके हैं परन्तु उनका जो वीडियो इस बार वायरल हुआ है उससे उनका पाकिस्तान सरकार व वहां की जनता द्वारा बड़े स्तर पर विरोध शुरू हो गया है।