5वीं बार फार्मूला वन विश्व चैम्पियन बने लुईस हैमिल्टन ने रचा इतिहास

रफ्तार की खेल फार्मूला-वन का वर्ष 2018 का सीजन यह बात पक्की कर गया है, जिसका अनुमान पिछले कई वर्षों से लगता आ रहा है। कार रेसिंग की इस अनोखी खेल में लुईस हैमिल्टन ने अपना ज़बरदस्त रिकार्ड बरकरार रखते हुए पांचवीं बार विश्व चैम्पियन बादशाह और अपने समय के सबसे बेहतरीन कार रेसिंग ड्राइवर के तौर पर अपना नाम पक्का कर दिया है। ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन इस सीजन की दो रेस रहती ही पांचवीं बार फार्मूला-वन विश्व चैम्पियन बन गए हैं। वर्ष 2008 में ब्रिटेन देश की अपनी घरेलू टीम ‘मैक्लारेन’ के साथ अपना पहला खिताब जीतने वाले 33 वर्षीय हैमिल्टन को अब तक 227 रेसों में 132 बार ‘पोडियम’ यानि पहले तीन स्थानों में आते हासिल किया है, जोकि स्वयं में एक ओर  सफलता है। इसी दौरान हैमिल्टन ने एक सीजन में 11 जीत के साथ ही माइकल शुमाकर और सैबस्टियन वैटल की बराबरी पहले ही की हुई है। लुईस हैमिल्टन की खिताबी जीत की एक विशेष बात यही थी कि हैमिल्टन ने सारा सीजन बढ़त बनाई रखी और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि कोई और ड्राइवर अंक सूची में उनको पीछे कर सकेगा। लुईस हैमिल्टन को फार्मूला-वन का विश्व खिताब जिताने वाले इस सीजन की खास यह भी थी कि इस  रेस के दौरान सिर्फ पूर्व विश्व खिताब विजेता जर्मनी के सबैस्टियन वैटल ने ही कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत को वह हैमिल्टन से पिछड़ गए। फार्मूला वन एक ऐसा खेल है, जिसमें एक ड्राइवर जब रेस के लिए जाता है तो उसके ऊपर बहुत दबाव होता है, लेकिन हैमिल्टन ने इसको नज़र अंदाज़ करके सारा जीवन अपने लक्ष्य पर ध्यान टिकाये रखा। हैमिल्टन ने एक राकेट की तरह शुरुआत की, जो शायद उनकी अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत थी। उनकी टीम ‘मर्सिडीज़’ की भी तारीफ करनी बनती है, जिसने एक शानदार कार तैयार की, जिसके द्वारा उनके दोनों ड्राइवर हैमिल्टन और वालटैरी बोटास ऊपर वाले स्थानों पर आते रहे। खिताबी अंक सूची में लुईस हैमिल्टन के बाद सैबस्टियन वैटल दूसरे नम्बर पर आते हैं। इसी दौरान फार्मूला वन में भारत देश का प्रदर्शन इस बार अंकों के हिसाब से सुधार नहीं लेकर आया। इस खेल के बीच इकलौती भारतीय टीम सहारा फोर्स वाली कम्पनियों की चैम्पियनशिप में सातवें स्थान पर रही, जबिक पिछले वर्ष फोर्स इंडिया टीम चौथे स्थान पर रही थी। रिकार्ड चाहे जितने मज़री बने हो लेकिन कुल मिलाकर यह सीजन लुईस हैमिल्टन के नाम ही कहा जाएगा, जिन शानदार खिताबी जीत के द्वारा रफ्तार की खेल फार्मूला-वन के बादशाह के तौर पर अपना मुकाम पक्का कर दिया है।