वैश्विक आतंकवाद का स्त्रोत व उद्गम स्थल एक ही : मोदी

सिंगापुर, 14 नवम्बर (भाषा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने बुधवार को यहां रक्षा एवं व्यापारिक सहयोग, आतंकवाद से निपटने के तरीकों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त एवं खुला बनाए रखने की ज़रूरत सहित द्विपक्षीय एवं वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मोदी आसियान और पूर्व एशियायी देशों के साथ विभिन्न बैठकों में भाग लेने यहां आए हुए है। इस दौरान प्रधान मंत्री की विश्व के कई नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी हुई है। अमरीकी विदेश मंत्री के साथ मोदी की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान अलग से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनके बीच, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भारत और अमरीका के हितों में बढ़ते सामंजस्य के आधार पर वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई। विदेश सचिव विजय गोखले ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि पेंस ने 26 नवम्बर 2008 में मुंबई में हुए घातक आतंकवादी हमले की इसी माह पड़ रही 10वीं बरसी का उल्लेख किया और आतंकवाद से निपटने को लेकर दोनों देशों के सहयोग की प्रशंसा की। मोदी ने पेन्स का धन्यवाद किया और बिना किसी संस्थान या देश का नाम लिए बिना उन्हें याद दिलाया कि किसी भी तरह से देखें तो वैश्विक आतंकवादी हमलों में सामने आई जानकारी से मालूम होता है कि इन सभी का स्रोत और उद्गम स्थल अंतत: एक ही है। पेंस ने मोदी के साथ बातचीत के बाद ट््वीटर पर कहा, ‘(हमने) मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र पर अपने साझे दृष्टिकोण पर बातचीत की और सुरक्षा को मजबूत करने तथा आतंकवाद निरोधक सहयोग और समन्वय को लेकर अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराया।’
पेंश के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने, ‘भारत और अमरीका के बीच मुक्त और न्यायोचित द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्साहित किए जाने पर बल दिया।’ गोखले ने कहा कि यह मुलाकात ‘‘बहुत अच्छी रही।’ गोखले ने मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद की पार्टी के पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए चुनाव लड़ने की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मुंबई हमले में शामिल लोगों को राजनीतिक प्रक्रिया के जरिए मुख्यधारा में शामिल किए जाने को भारत और अमेरिका के लिए ही नहीं बल्कि पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए भी चिंता का विषय बताया जो हाल ही में पाकिस्तान के चुनावों में देखा गया। दोनों पक्षों ने व्यापार संबंधी से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की। मोदी ने सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, थाइलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ बैठक की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और थाइलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं जिनमें व्यापार, रक्षा तथा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा की शुरुआत बुधवार को प्रतिष्ठित फिनटेक समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन से की। मोदी ने सबसे पहले सिंगापुर में अपने समकक्ष ली सेन लूंग से मुलाकात की। लूंग आसियान सम्मेलन के मेजबान भी हैं।